Bigg Boss 16: 4 हफ्ते बढ़ाया गया शो, MC Stan बने घर के नए कप्तान

Bigg Boss 16: 4 हफ्ते  बढ़ाया गया शो, MC Stan बने घर के नए कप्तान
Salman Khan

कलर्स रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में हर दिन मेकर्स नए ट्विस्ट (Twist) और टर्न्स (Turns) लेकर आते है, जिस वजह से इस सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फैंस की उत्सुकता बिग बॉस को लेकर बनी हुई है। इसलिए मेकर्स ने भी शो को 4 हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है।

बीते एपिसोड में कई मजेदार चीजें देखने को मिलीं। पहले तो घरवालों के सोने पर बिग बॉस नाराज नजर आए। जिसके बाद उन्होंने सभी को लिविंग एरिया (Living Area) में बुलाया और नए कैप्टन (Captain) की घोषणा की। बिग बॉस ने बताया कि पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी घर के तीन कैप्टन होंगे।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

जिसके बाद बिग बॉस ने विकास मानकतला (Vikas Manaktala) और सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) को घर का नया कैप्टन बनाया और साथ ही घरवालों को तीसरा कैप्टन बनने का मौका भी दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क पूरा करना होगा।

जो भी इस गेम में आखिर तक बचेगा वह घर का तीसरा कैप्टन होगा। इसके बाद बिग बॉस ने बताया कि गार्डन एरिया को ऑफिस में तब्दील कर दिया गया है और इस ऑफिस के बॉस विकास और सौंदर्या हैं। वहीं बाकी के घरवाले इस ऑफिस के कर्मचारी हैं। 

बिग बॉस ने आगे बताया कि सभी को बारी-बारी से विकास और सौंदर्या को फोन करके दूसरे सदस्यों की दावेदारी खत्म करने की कोशिश करनी होगी। पांचवें यानी आखिरी राउंड तक जो भी दावेदार बचेगा वो घर का तीसरा कैप्टन बनेगा।

इस घोषणा के बाद यह गेम शुरू हो जाता है और सभी घरवाले एक दूसरे का पत्ता साफ करने की कोशिश करते है। देखते ही देखते एक-एक करके सभी सदस्य फायर होते चले गए। हालांकि फैसला लेने में ज्यादा समय लगाने के चलते बिग बॉस ने विकास को बर्खास्त कर दिया।

पांचवें यानी आखिरी राउंड में सौंदर्या ने साजिद खान (Sajid Khan) को फायर कर दिया, जिसके बाद सौंदर्या और श्रीजिता (Sreejita) के साथ एमसी स्टैन (MC Stan) घर के नए कैप्टन बन गए।